Wednesday, 16 July 2008

जलजमाव- एक समस्या और कितने जिम्मेदार हैं हम



जलजमाव- एक समस्या और कितने जिम्मेदार हैं हम
वक़्त बीतता है और सभ्यतायें करवट लेती हैं। कभी मन सिहर उठता है विकास के आवरण पर लगी आग को देखकर। कभी मन कहता है बंद कर लें हम आख़ें अपनी ताकि हम वह न देख सके, जिन्हें हम देखना नहीं चाहते। बरसात के दिनों में जलजमाव कोई नयी बात नहीं, लेकिन आज के तकनीकी युग में सिर्फ़ और सिर्फ़ अकुशल प्रबंधन के कारण पटना जलमग्न हो गया है। अख़बारें अपना काम कर रही हैं और जनता चुपचाप अपने ऊपर प्रकृति के प्रकोप या फ़िर बदईंतजामी के कहर को देखने को मजबुर हो गये हैं। घुटनों तक पानी जीवन जीने की इच्छा का गला घोंट रही है।
दिनांक 16/7/08 को महत्वपूर्ण अखबारों ने सरकारी महकमे का सूचना पत्र प्रकाशित किया। इस पत्र में जलजमाव के वास्तविक हालात एवं इसके स्थायी हल सविस्तार बताया गया। बरसात के आंकड़े दिख़ा यह साबित करने की कोशिश की गयी कि सरकार मजबुर है क्योंकि रिकार्ड बारिश होने से ऐसी समस्या आयी है। जिन समाधानों को बताया गया उनमें से अधिसंख़्य पुराने ही हैं। कभी-कभी तो लगता है जैसे इस लोकतांत्रिक तंत्र में सबसे बेवकुफ़ जनता ही है। जब भी कोई घटना होती है शासक वर्ग आंकड़े बाजी का खेल दिखा देता है।


यह सरकार का घटिया मजाक नहीं तो क्या है? अपने पौने तीन साल के कार्यकाल में राज्य सरकार ने एक या दो नहीं बल्कि हजारों दिवास्वप्न दिख़ाये। कभी सेटेलाइट के द्वारा बाढ प्रबंधन का दावा किया गया। कभी पटना को पेरिस बनाने का दम भरा गया। इन सब्जबागों के मुकाबले में हकीकत को देखा जाये तो भले हमें कुछ मिले ना मिले लेकिन नेता और बाबु लोगों के तो वारे न्यारे हो ही जाते हैं। शहरी विकास पर पानी की तरह पैसा बहा चंद लोगों ने अपने लिये गंगा का निर्माण तो कर ही लिया जिसमें आने वाली उनकी सातों पीढियां मजे से गोते लगाते रहेंगी।
इस समस्या का कारण क्या है और उसका निदान क्या, यह सब सरलता से ढुंढा जा सकता है अगर हम निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर ईमानदारी से दे सकें।
(1) क्या हमने पौलीथिन को ना कहा है? अक्सर हम इन पौलीथिन को उनके उपयोग के बाद नालियों में फ़ेंक देते हैं जिसके कारण ये हमारे घर के नालियों से लेकर बड़े नालों में फ़ंसकर जलप्रवाह को बाधित कर देता है।
(2) बरसात के दिनों में जल की बहुत मात्रा नालियों के रास्ते बेकार चली जाती हैं। यदि हम अपने घर के एक हिस्से में बड़ा गडढा ख़ोद दें तो इससे दो फ़ायदे होंगे। पहला तो यह कि बरसात का पानी बेकार नहीं जायेगा और हम अपने जलस्तर को ऊंचा रखने में कामयाब होंगे। इसका दुसरा फ़ायदा यह होगा कि नालों पर दबाव कम होगा। क्या हमने इसके लिये कोई प्रयास किया है?
(3) क्या हमने अपने घर के पास एक पेड़ भी लगाया है?
आइये पहले हम पहल करें और सरकार को एक ऐसी राह दिख़ायें।

No comments: