Friday, 2 May 2008

जब निकलेगा जनाजा मेरा

युग बीत गया दिल को टूटे आज मेरा हाल पूछते हो
कत्ल कर मेरे अरमानों का मेरा दिले हाल पूछते हो।

खुदा का शुक्र है मेरे रकीब कि सांसें हैं बाकी अभी
दो बूंद पलकों पर गिरा तुम मेरा फिकरे हाल पूछते हो।

वो भी क्या दिन थे जब हम मिलते थे रोज ख्वाबों मी
बरसता था सावन आंगन मे दिल मे आग जलता था।



तेरे केशुओं के घनी छांव मे गुजरते थे दिन रैन मेरे
मन मे तुम्हारा प्यार और तन मे तूफ़ान उमरता था।

बेवफा बारिश की बूंदे याद दिला मेरा दिल जलाते हो
भरी बरसात मे ही उजाडा था तुमने आशियाना मेरा।

ऐ मेरे गुजरे पल दूर चले जाओ मेरी नजरों से
चले आना फिर कभी जब निकलेगा जनाजा मेरा।




Thursday, 1 May 2008

मजदूरों होश मे आओ

आज की नही है ये बात यारों
ये जुल्मो सितम सदियों पुरानी है।
हमारे गाढे खून से लिखी गई
ये हमारी तुम्हारी कहानी है।

हाथ हमारे निवाला उनका
आख़िर कबतक उन्हें खिलाएंगे हम।
अपने बच्चो का पेट काट
आख़िर कबतक उनकी दुनिया सजायेंगे हम।

बहुत हो चुका धरना औ प्रदर्शन
अब इंकलाब की बारी है।
उठो जागो हे मजदूरों होश मे आओ
यह पुरी दुनिया तुम्हारी है।

करो जयघोष नव्क्रान्ति का
विजय श्री तिलक लगायेगी।
भले शहीद हो जायेंगे हम मगर
इतिहास हमारा सच दोहराएगी।



हॉलैंड सरकार द्वारा जारी पत्र

for confirmation of postal stamp‏
From:
Regering (regering@postbus51.nl)
Sent:
Thursday, April 24, 2008 3:43:19 PM
To:
nawal9334307215@hotmail.com
Dear Mr Nawal Kishor Kumar,Thank you for your e-mail. A postal stamp of the actor Manoj Tiwari has not been issued in the Netherlands.With kind regards, Public Information Officer Ms H. ter LaakPostbus 51 Informatiedienst ----Oorspronkelijk bericht----De oorspronkelijke afzender: nawal9334307215@hotmail.comVerzonden: 24-04-2008, 10:25:01Betreft: Name: Mr nawal kishor kumarOrganisation: brahmpurAddress: brahmpur,phulwari sharif,patna,bihar, 801505 Patna,IndiaTelephone: 09304295773E-mail: nawal9334307215@hotmail.comAbout: for confirmation of postal stampQuestion/remark: Is it true that the Netherland Government has issued a postal stamp on an Indian Actor Manoj Tiwari? if it is true then plz send me the image of the postal stamp.

मनोज तिवारी के नाम पर डाक टिकट जारी होने की बात asatya

Hello Friends,
कुछ दिनों पहले एक समाचार आई की एक भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी के सम्मान मी हॉलैंड सरकार ने डाक टिकट जारी किया है
यह अत्यन्त ही अश्याचार्यजनक है कि जिस देश मे अंग्रेजी तक का कोई सम्मान नही वहां भोजपुरी गायक जिसकी न तो कोई पहचान है और न ही अस्तित्व। इस विषय मे मैंने हॉलैंड सरकार से रिपोर्ट माँगा तो वहां की सरकार ने साफ साफ कहा है कि मनोज तिवारी के नाम पर कोई डाक टिकट जारी नही किया गया है। यह बात महत्वपूर्ण है कि मनोज तिवारी ने असत्य अफवाह फैला कर बिहार और उत्तरप्रदेश की जनता के साथ मजाक किया है। इसके लिए उन्हें कभी माफ नही किया जा सकता.