कत्ल कर मेरे अरमानों का मेरा दिले हाल पूछते हो।
खुदा का शुक्र है मेरे रकीब कि सांसें हैं बाकी अभी
दो बूंद पलकों पर गिरा तुम मेरा फिकरे हाल पूछते हो।वो भी क्या दिन थे जब हम मिलते थे रोज ख्वाबों मी
बरसता था सावन आंगन मे दिल मे आग जलता था।
तेरे केशुओं के घनी छांव मे गुजरते थे दिन रैन मेरे
मन मे तुम्हारा प्यार और तन मे तूफ़ान उमरता था।
बेवफा बारिश की बूंदे याद दिला मेरा दिल जलाते हो
भरी बरसात मे ही उजाडा था तुमने आशियाना मेरा।
ऐ मेरे गुजरे पल दूर चले जाओ मेरी नजरों से
चले आना फिर कभी जब निकलेगा जनाजा मेरा।