
कुछ दिनों पहले एक समाचार आई की एक भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी के सम्मान मी हॉलैंड सरकार ने डाक टिकट जारी किया है
यह अत्यन्त ही अश्याचार्यजनक है कि जिस देश मे अंग्रेजी तक का कोई सम्मान नही वहां भोजपुरी गायक जिसकी न तो कोई पहचान है और न ही अस्तित्व। इस विषय मे मैंने हॉलैंड सरकार से रिपोर्ट माँगा तो वहां की सरकार ने साफ साफ कहा है कि मनोज तिवारी के नाम पर कोई डाक टिकट जारी नही किया गया है। यह बात महत्वपूर्ण है कि मनोज तिवारी ने असत्य अफवाह फैला कर बिहार और उत्तरप्रदेश की जनता के साथ मजाक किया है। इसके लिए उन्हें कभी माफ नही किया जा सकता.
No comments:
Post a Comment